Wednesday, September 24

पटना में कांग्रेस की CWC बैठक शुरू, गठबंधन को लेकर अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा

 बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी)की आज बैठक शुरू हुई। आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी)की बैठक बिहार में हो रही है। एनडीए का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला लिया है। जबकि कांग्रेस इसे खारीज कर रही है।

 

 

कांग्रेस की 85 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हो रही है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में हो रही है। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वोट चोरी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की रणनीति तय करेंगे। इस बैठक को लेकर एनडीए का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला लिया है। जबकि कांग्रेस इसे खारीज कर रही है।

अमित मालवीय का बड़ा दावा

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बीच बीजेपी ने इंडिया ब्लॉक में बड़ी टूट का दावा किया है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस बहुत जल्द ही आरजेडी से अलग हो सकती है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि बिहार में कांग्रेस की CWC की बैठक महागठबंधन के लिए कई संदेश लेकर आई है।