Wednesday, October 8

जीत की खुशी में जलाया पटाखा, धमाके में उड़ी 3 अंगुलियां

fire-cracker-clipart-1अंबिकापुर | छत्तीसग़ढ में कांग्रेस की जीत की ख़ुशी एक कार्यकर्ता को महंगी पड़ गयी जब पटाखा जला रहे कांग्रेस कार्यकर्ता के हाथों में ही धमाका हो गया। इसमें उसके हाथ की तीन अंगुलियां उड़ गई। ये घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मदनगर के पूर्व सरपंच बाबूलाल ने कांग्रेस की जीत को लेकर पार्टी का आयोजन बुधवार को किया गया था। गांव में खान-पान के दौर के बीच जश्न का माहौल था।दोपहर लगभग 12 बजे गांव का ही रामविनोद(26) पुत्र श्यामधारी भी यहां पहुंचा था, जो पटाखा फोड़ने की तैयारी में था, तभी धमाका हो गया।