नई दिल्ली | राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस के द्वारा लगताल मोदी सरकार पर हमला बोला जा रहा था चुनावी दौर में भी राहुल ने मोदी सरकार पर लगातार हमले किये लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार को राफेल डील में एक बड़ी रहत प्रदान की हैंसुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने शुक्रवार को राफेल मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि राफेल सौदे में कोई संदेह नहीं है. राफेल की गुणवत्ता में पर कोई सवाल नहीं है. हमने सौदे की पूरी प्रक्रिया पढ़ी है.कोर्ट ने केंद्र सरकार ने फ्रांस के साथ हुए 36 लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे का बचाव किया है और इनकी कीमत से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की मांग का विरोध किया और कहा कि विमान हमारे देश की जरुरत है.