Saturday, October 18

शक्तिकांत दास होंगे आरबीआई के नए गवर्नर

shaktikant-das-reuters-smallनई दिल्ली | दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, दूसरा सबसे बड़ा बाजार और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने देश की सरकार के साथ चल रही स्वायत्तता की खींचतान के बीच इस्तीफा दे दिया अब उनकी जगह पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है. शक्तिकांत दास के सामने सबसे बड़ी चुनौती केन्दीय रिजर्व बैंक की साख को बचाने की है. जिस तरह से पिछले दो गवर्नर उर्जित पटेल और रघुराम राजन ने केन्द्र सरकार से खींचतान के बीच इस्तीफा दिया, दास के सामने जल्द से जल्द इस खींचतान को खत्म करते हुए केन्द्रीय बैंक की स्वायत्तता को सुनिश्चित करना होगा |