लखनऊ | उत्तरप्रदेश की राजधानी में सुबह सुबह कुछ होर्डिंग चर्चा का विषय बन गये | जब पुलिस को इस बात की सुचना मिली तो पुलिस ने उन होर्डिंग को हटवाकर अपने कब्जे में ले लिया हैं बताया जा रहा हैं की ये होर्डिंग उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नरेन्द्र मोदी के हैं जिन पर योगी फॉर पीएम लिखा है हैं मोदी की फोटो के नीचे जुमलेबाजी का नाम मोदी और योगी आदित्यनाथ के फोटो के नीचे हिंदुत्व का ब्रांड योगी. लिखा हुआ हैं |राजधानी में 2-3 स्थानों पर ये होर्डिंग रात में लगाए गए हैं. ये पोस्टर फरवरी को होने वाली धर्म संसद का जिक्र है. एक तरफ पीएम मोदी की तस्वीर है, तो दूसरी तरफ योगी की लगी है ये हॉर्डिंग उत्तर प्रदेश नमनिर्माण सेना की और से लगाए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यूं तो पोस्टर देखने से यह किसी की शरारत लगती थी, लेकिन साफ हो गया कि पोस्टर लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि अमित जानी है.जैसे ही तीनों राज्यों के नतीजे आए हैं वैसे ही यह पोस्टर लखनऊ के मुख्य चौराहे पर नजर आने लगे इसमें यह शरारत दिखी कि प्रधानमंत्री मोदी को कमतर दिखाया जाए जबकि योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्व का बड़ा चेहरा. जैसे ही पोस्टर लोगों की नजरों में आया सरकार सक्रिय हो गई. हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई | हालांकि बीजेपी से उनका कोई सीधा वास्ता नहीं है,
