भोपाल | मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों के नतीजों में कांग्रेस को 114 सीटेंं मिली हैं. वही राज्य में सत्ताधारी बीजेपी को 109 सीटेंं मिली हैं समाजवादी पार्टी को 1 व बहुजन समाज पार्टी को 2 एवम 4 सीटेंं अन्य के खाते में गई है. वहीं बीजेपी के लिए यह नतीजे किसी राजनीति हार की तरह न होकर एक सबक की तरह है मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने अच्छी लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि शिवराज मेरे अच्छे दोस्त हैं. कमलनाथ दोपहर 1 बजे भोपाल में शिवराज सिंह से मिलने के लिए जाएंगे. मध्य प्रदेश के सीएम पद की दावेदारी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यह फैसला विधायक दल की बैठक में होगा. वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘शिवराज कहते थे कि राज्य में 200 सीटें जीतेंगे. लेकिन पूरे 5 राज्यों की कुल सीटें मिलाकर भी बीजेपी की 200 सीटें नहीं हो रही है.’