गंजबासौदा 56 साल के बाद गंजबासौदा में किसी महिला को विधायक के लिए चुना गया है बीजेपी की लीना जैन का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन से था, लीना जैन ने 10139 मतों से विजय प्राप्त की है इधर आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में पहली बार आई सपाक्स ने जिस तरह से क्षेत्र में धुंधाधार चुनाव प्रचार किया था उसको देखकर सपाक्स की उपिस्थति प्रभावी मानी जा रही थी लेकिन मतदान के दौरान सपाक्स का यह प्रभाव वोटों में तब्दील नहीं हो पाया। सपाक्स प्रत्याशी को मात्र 1685 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं बसपा प्रत्याशी को मात्र 2524 ही वोट मिल सके। पिछले चुनाव में नोटा को 1750 वोट के मुकाबले इस बार मात्र 1216 ही वोट मिल पाए। वहीं आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को मात्र 397 वोट ही मिले |