नेपाल/काठमांडू। भारत में नेपाल के नये राजदूत नीलांवर आचार्य होगे ये पहले नेपाल के पूर्व कानून मंत्री भी रह चुके हैं नेपाल की संसदीय समिति ने भारत के अलावा मलेशिया इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के राजदूतों के नाम को भी मंजूरी दे दी। भारत के साथ मजबूत संबंधों की वकालत करते हए आचार्य ने कहा कि चीन के साथ मजबूत होते संबंधों के बावजूद भारत के साथ उसके प्रगाढ़ संबंध प्रभावित नहीं होंगे।नेपाल के संविधान के मुताबिक नए राजदूत की नियुक्ति के लिए सरकार नाम सुझाती है। इस नाम पर संसदीय समिति में चर्चा होती है। समिति की मंजूरी मिलने के बाद नाम को राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है। इसके बाद राष्ट्रपति राजदूत की नियुक्ति करते हैं।