पटना। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने आज केंद्रीय मंत्री के से इस्तीफा दे दिया है उपेन्द्र कुशवाह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि जब मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बने थे तब उन्होंने सोशल जस्टिस की बात कही थी साथ ही उनके नेतृत्व को देखतने हुए हम उनके साथ गए। लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने बिहार को लेकर किए वादे पूरे नहीं किए साथ ही सोशल जस्टिस और बिहार को विशेष पैकेज के मामले में भी प्रधानमंत्री जनता और हमारी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। राज्य में शिक्षा और अन्य मामलों में कोई काम नहीं हुआ। राज्य पहले जहां था आज भी वहीं खड़ा है जा रहा है उपेन्द्र कुशवाह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और आज शाम चार बजे महागठबंधन की हो रही बैठक में शिरकत कर सकते हैं।