ऑस्ट्रेलिया / एडिलेड । ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से पीट दिया है इसी के साथ ही विराट की सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1.0 से बढ़त हासिल कर ली है भारत ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता है आखिरी बार भारत को 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में जीत मिली थी एडिलेड ओवल की बात करें तो भारत को 15 साल बाद यहां जीत मिली है आखिरी बार एडिलेड में भारत 2003 में टेस्ट मैच जीता था जब द्रविड़ ने टीम इंडिया को 4 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी एडिलेड ओवल में भारत अपना 12वां टेस्ट मैच खेलने उतरा था ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी गई भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिल गई ण्पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 72 रन बनाए इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 34ए उस्मान ख्वाजा ने 28 और मार्कस हैरिस ने 26 रन बनाए भारत के लिए इस पारी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने तीन.तीन विकेट हासिल किए इसके अलावा इशांत शर्मा और शमी को दो.दो सफलताएं मिली