Saturday, October 18

न्यायापालिका भावनाओं का करे सम्मान – भैय्या जी जोशी

downloadदिल्ली | राम मंदिर निर्माण को लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में धर्म सभा का आयोजन किया गया है इस दौरान मंच पर वीएचपी के बड़े पदाधिकारियों के साथ कई संत मौजूद रहे . धर्मसभा में  साध्वी ऋतंभरा, महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, जगतगुरु हंसदेवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, आरएसएस के सुरेश (भैय्याजी) जोशी, आलोक कुमार और बीएस कोकजे शामिल हुये वही भैयाजी जोशी ने कहा, ‘हम चाहते हैं, जो भी हो शांति से हो. संघर्ष करना होता तो इंतजार नहीं करते. इसलिए सभी लोग इसमें सकारात्मक पहल करें. हमारा किसी के साथ संघर्ष नहीं, राम राज्य में ही शांति आती है.’ भगवान राम का मंदिर भविष्य में रामराज्य का आधार बनेगा. अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने वाले आज दुखी होते हैं. भक्त मंदिर में भगवान के दर्शन करना चाहते हैं. सब चाहते हैं राम भव्य मंदिर में रहें. 1992 में काम अधूरा रह गया. ढांचा गिरा पर मंदिर नहीं बना. संविधान का रास्ता बाकी है.हमारी यही अकांक्षा है कि कानून बनाते हुए राम मंदिर की सभी बाधाएं दूर हों. न्यायालय से भी यही अपेक्षा है कि वह जन्मभूमि का सम्मान करेगा.’