ग्वालियर/ भिंड . भोपाल जेल से पेशी पर भिंड लाए गए हत्या के आरोपी भीम यादव को कुछ बदमाश पुलिस पर हमला कर भगा ले गये है ये हमला रात करीब आठ बजे लक्ष्मणगढ़ पुलिया से 300 मीटर दूर ड्राइवर ने टॉयलेट के लिए गाड़ी रोक दी थी । उसी समय काले रंग की स्कॉर्पियो और सफेद रंग की एसयूवी एचआर 26 सीटी 5739 में सवार 12 से अधिक हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और उनकी जमकर पिटाई की। हत्या के आरोपी को उनकी हिरासत से छुड़ाया और पुलिसकर्मियों की 2 इनसास रायफलें लूट लीं। हमलावर एक सिपाही का भी अपहरण कर ले गए बताया जा रहा है की हमला करने बाले लोग आरोपी के भाई और उसके दोस्त थे घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जेएएच में भर्ती किया गया है। ग्वालियर पुलिस ने हमलावर और फरार कैदी की तलाश में शहर व उप्र, राजस्थान की सीमा पर नाकाबंदी कर दी है। आरोपी भीम यादव को 30 सितंबर को ग्वालियर जेल से भोपाल जेल में शिफ्ट किया गया था। भीम पर भिंड में 2 फरवरी 2017 में डीजे के गार्ड राजेंद्र यादव की हत्या का मामला दर्ज है।