ब्यूनस आयर्स. | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट में भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 9 सूत्रीय एजेंडे का सुझाव दिया। इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जी-20 देशों के बीच मजबूत और सक्रिय सहयोग प्रक्रिया की जरूरत है। जी-20 देशों को भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्ति का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू करने चाहिए। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) बनाकर भगोड़े आर्थिक अपराधियों की परिभाषा तय की जानी चाहिए। आर्थिक अपराधियों की पहचान, प्रत्यर्पण और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए सर्वसम्मत प्रक्रिया होनी चाहिए