Saturday, October 18

35 हजार किसान संसद के सामने धरना देने पहुंचे कई बड़े नेता शामिल

kisan-sabhaनई दिल्ली | वामपंथी दलों की अगुआई में देशभर के 35 हजार किसान संसद भवन के सामने धरना देने पहुंचे। इतनी बड़ी रैली के दौरान प्रशासन ने महज 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। किसान कर्जमाफी, फसलों के दाम में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ”आज एक वैकल्पिक सरकार की जरूरत है। किसान मोदी सरकार को हटाएंगे और ऐसी सरकार लाएंगे, जो उनके हित में नीतियां बनाए। हम महाभारत के पांडवों की तरह मोदी सरकार को हराएंगे। किसानों के मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। कॉन्स्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर रैंक के कुल 3500 पुलिसकर्मियों, बाहरी फोर्स की 21 कंपनी जिनमें 2 महिला कंपनी शामिल, इंस्पेक्टर से लेकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रैंक के कुल 166 अफसरों को इस स्पेशल अरेंजमेंट ड्यूटी में लगाया गया है। इसधरने में बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि राज्यों किसान शामिल है इस धरने में की कई बड़े नेताओ जैसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला, तृणमूल के दिनेश त्रिवेदी और अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।