Saturday, October 18

भारत व अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास

dc-Cover-vegva1dhs4im5rf7004qdmdld2-20181129202922.Mediकोलकाता | भारत और अमेरिका की वायु सेनाएं अगले महीने पश्चिम बंगाल में स्थित दो वायु सेना स्टेशनों पर 12 दिनों तक संयुक्त अभ्यास करेंगी। यह सैन्य अभ्यास तीन दिसंबर को शुरू होगा जो 14 दिसंबर तक चलेगा। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम ‘कोप इंडिया 2019’ दिया गया है।  दोनों देशों के बीच कोप इंडिया अभ्यास आठ साल पहले 2010 में हुआ था।