ब्यूनस आयर्स | अर्जेटीना में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियों गुजेरेज से मुलाकात की वहीं सउदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मिले। विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया को बताया की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान केटोविक, पोलैंड में होने वाली क्लाइमेट चेंज से जुड़ी बैठक कॉप-24 पर चर्चा की। वही सउदी प्रिंस से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री और उनके बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें यह मुद्दा भी था कि कैसे सउदी अरब आने वाले 2-3 सालों में भारत में अपना निवेश बढ़ा सकता है। सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने योग कार्यक्रम में शिरकत की। मोदी ने ब्यूनस आयर्स में आयोजित ‘शांति के लिए योग’ कार्यक्रम में भाग लिया।