Saturday, October 18

पंजाब पुलिसे ने चार संधिग्धो को गिरफ्तार किया

पंजाब | आज पंजाब पठानकोट जालंधर हाईवे पर पंजाब पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 संघिग्धो को हिरासत में लिया हैं है बताया जा रहा है की पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की हिमाचल नंबर के स्कार्पियो गाडी में चार लोग आर्मी की बर्दी में पठानकोट की और जा रहे हैं जब पुलिस ने उनकी गाडी को रोका तो वो लोग सही से जबाब नहीं दे पाए और उन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें गुण पॉइंट पर हिरासत में ले लिया इस घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी मौके पर पहुच गए हैं पुलिस ने गाडी को भी जप्त कर लिया हैं