आज नवजोतसिंह सिंह सिद्धू ने बाघा बॉर्डर पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की दुश्मनी खत्म होनी चाहिये और दोस्ती की शरुआत होनी चाहिये पाककिस्तान के बजीर ए आजम ने भी मना हैं की भारत पकिस्तान के बीच जंग संभव नहीं है आज गुरुनानक जी के आशिर्बाद से हमे दोस्ती का मौक़ा मिला हैं | बता दे की सिद्धू करतारपुर कॉरीडोर के शिलान्यास के मौके पर पकिस्तान गए थे बहा पर खालिस्तानी आतंकबादी के साथ तस्बीर वायरल होने पर सिद्धू बिपक्ष के निशाने पर आ गए हैं वही हर्सिम्रत कौर ने कहा हैं की कांग्रेस ने सिद्धू को गले लगने के लिए पकिस्तान भेजा है |