Saturday, October 18

राम मंदिर बना तो दिल्ली से काबुल तक तबाही होगी – मसूद अजहर

jaish-story-fb_647_011616034305आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने ऑडियो जारी किया है जिसमे उसने दिल्ली से लेकर कबूल तक को  तबाह करने की धमकी दी रहा हैं जारी ऑडियो में मसूद अजहर ने कहा हैं कि  भारत बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाता है, तो दिल्ली से काबुल तक मुसलमान लड़के बदला लेने को तैयार हैं. उसने कहा कि हम लोग पूरी तरह से तबाही फैलाने करने के लिए तैयार हैं.  हमारी बाबरी मस्जिद को गिराकर वहां अस्थाई मंदिर बनाया गया है, वहां हिंदू लोग त्रिशूल के साथ इकट्ठे हो रहे हैं. मुसलमान लोगों को डराया जा रहा है, एक बार फिर हमें बाबरी मस्जिद बुला रही है. तुम सरकारी खर्च करने का माद्दा रखते हो तो हम जान खर्च करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही मसूद अजहर ने करतारपुर कोरीडोर पर भी टिप्पड़ी की हैं