Saturday, October 18

पेट्रोल के दाम 8 माह में सबसे कम

629677-pdनई दिल्ली | पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 40 दिनों से लगातार राहत मिल रही है  दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 74 रुपये के नीचे आ गया है. यहां गुरुवार को पेट्रोल 73.24 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. मुंबई में यह 78.80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. कोलकाता में 75.24 रुपये और चेन्नई में 75.24 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.6 हफ्तों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल 10 रुपये व 7 रुपये सस्ता हुआ है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी की बदौलत घरेलू स्तर पर भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो रहा है.