Sunday, October 19

सरकार चुनने के लिए मतदान चालू

20_11_2018-sabotage_election_18662356आज मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा आज शांति के साथ पूर्ण मतदान हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है इसके साथ मध्यप्रदेश में वोटिंग के साथ साथ अलग अलग शहरो से अलग अलग खबर आ रही हैं |

  • सुबह 9 बजे तक मध्यप्रदेश में कुल 9.32 प्रतिशत तक मतदान हो गया हैं
  • मतदान के दौरान दो पोलिंग अधिकारियों की मौत हो गयी हैं
  • वही इंदौर में एक अधिकारी को हार्ट अटैक आ गया जिससे उससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • मध्यप्रदेश में अभी तक कुल 100 ईवीएम मशीन के खराब होने की शिकायक आ चुकी है
  • करीब 70 जगहों पर ईवीएम मशीनों को बदला गया .