चेन्नई | भारत ने आज अंतरिक्ष में एक और बड़ी छलांग लगाते हुए एक साथ 31 उपग्रह लॉन्च किए हैं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक साथ 31 उपग्रह लॉन्च किए हैं। पीएसएलवी-सीए रॉकेट श्री हरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक उड़ान भर चुका है।पीएसएलवी-सीए 380 किलोग्राम का हायपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 30 अन्य उपग्रह जिनका संयुक्त वजन 261.5 किलोग्राम है भारत ने कुल आठ देशो के सेटेलाइट लांच किये है इनमे सबसे ज्यादा अमेरिका के सेटेलाइट है ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड्स व स्पेन के हैं।