Sunday, October 19

आस्थाई था नोटबंदी का असर – आर.बी.आई. गवर्नर

downloadनई दिल्ली | आज आर.बी.आई. गवर्नर उर्जीत आर पटेल संसदीय सदस्य  के सामने पेश हुये  इस दौरान उन्होंने नोटबंदी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फंसे कर्ज (NPA) की स्थिति समेत अन्य मामलों के बारे में जानकारी दी संसदीय सदस्यों  ने आर.बी.आई. गवर्नर से एनपीए और नोटबंदी  पर कुछ सवाल पूछे नोटबंदी पर गवर्नर ने कहा कि  नोटबंदी का असर आस्थाई था  , ससदीय समिति ने गवर्नर से स्वायत्तता के मुद्दे पर भी सवाल पूछे इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय समिति के सदस्य हैं. दूसरी तरफ वैश्विक स्तर पर काम करने वाली एक वित्तीय कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आरबीआई के पास इस समय ‘आवश्यकता से अधिक आरक्षित धन’ है. ऐसे धन की पहचान के लिए गठित की जाने वाली विशेष समिति ने सिफारिश की तो केंद्रीय बैंक सरकार को एक लाख करोड़ रुपये तक की राशि सरकार को हस्तांतरित करने की स्थिति में है.