Sunday, October 19

सिद्धू हुए पाक रवाना

pldgehupfs-1534649747पंजाब | करतारपुर साहिब कॉरीडोर के शिलान्यास के लिए नवजोत सिंह सिद्धू आज पकिस्तान रवाना हो गये हैं पकिस्तान रवाना हो गए हैं बता दी की भारत ने करतारपुर कॉरीडोर का शिलान्यास किया हैं जो की भारत पकिस्तान बॉर्डर तक बनेगा उसके आगे पकिस्तान सरकार इस कॉरीडोर को आगे बढ़ाएगी उसके शिलान्यास के कार्यक्रम में सिद्धू पकिस्तान जा रहे हैं पकिस्तान की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी पाकिस्तान से आमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने अतंकवाद के मुद्दे पर विरोध जताते हुए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था। बता दी की सिद्धू इससे पहले भी इमरान खान के शपत समारोह में भी  शामिल हो चुके हैं वहा पर कमर बाजबा को गले लगाने पर सिद्धू  की काफी आलोचना हुई थी |