Sunday, October 19

राजस्थान बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

Vasundhara (1)राजस्थान  | 7 दिसंबर को राजस्थान में मतदान होना है, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं |घोषणापत्र जारी करने से पहले वसुंधरा राजे ने अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि हमने पिछले घोषणापत्र में 665 वादे किए थे, जिनमें से 630 वादे पूरे किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमने राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले, लड़कियों को स्कूटी भी बांटी गई. बीजेपी के घोषणा पत्र की मुख्य बाते –

– किसानों के लिए ऋण राहत आयोग

– 50 लाख नौकरी

– अरब सागर से पानी लाएंगे

– 250 करोड़ के किसान का ग्रामीण स्टार्ट अप फंड