Tuesday, October 21

सुकमा में नक्सली हमला

2017_3$largeimg11_Saturday_2017_133447730छत्तीसगढ़/सुकमा  |  सुकमा के किस्टाराम इलाके में पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़ | इस मुठभेड़ में  8 नक्सलियों के मारे गये है इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भी बड़ी क्षति हुई। डीआरजी के 2 जवान इसमें शहीद हुए हैं।  डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस ओपरेशन को अंजाम दिया  है नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबल की ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।