Tuesday, October 21

उपराष्ट्रपति ने करतारपुर साहिब कोरिडोर का शिलान्यास किया

download (4)पंजाब आज भारत के उपराष्ट्रपति ने करतारपुर साहिब कोरिडोर का शिलान्यास किया उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भी साथ थे ये कोरिडोर पंजाब के गुरदासपुर से पकिस्तान की बॉर्डर तक बनाया जयेगा उसके आगे इस कोरिडोर को पकिस्तान सरकार बनाएगी खबर है की इस कॉरीडोर की नीब पकिस्तान सरकार 28 तारीख को रख सकती है |