राजस्थान /अजमेर |कांग्रेस की राजनीतिक धुरी ब्राह्मणों के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन वक्त के साथ कमजोर हुई. ऐसे में कांग्रेस ने एक बार फिर अपने परंपरागत मतदाताओं को साधने की रणनीति बनाई है विधानसभा चुनाव की जंग फतह करने उतरे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पुष्कर की ब्रह्मा मंदिर में विधिवत पूजा की. इस दौरान राहुल ने अपना गोत्र उजागर किया. पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की.