Saturday, October 18

मैंने किसी के साथ पक्षपात नहीं किया – सत्यपाल मालिक

satyapal_malik_1534907106_618x347श्रीनगर | जम्मू कश्मीर में विधानसभा के भंग होने के बाद वहा के राज्यपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा हैं की मैं चाहता हु की जम्मू कश्मीर मैं जनता द्वारा चुनी हुई सरकार चले , मैंने किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं किया हैं यहाँ एक अपवित्र गठबंधन की कोशिश हो रही थी और बड़े पैमाने पर खरीद फरोक्त की खबर भी आरही थी