Saturday, October 18

स्कूली गाड़ी और बस की जोरदार टक्कर

satna_road_final_20181122_111043_22_11_2018सतना | सतना के बिरसिंगपुर इलाके में आज सुबह एक बस बिरसिंगपुर जा रही एक स्कूल की गाड़ी से टकरा गई। जिसमें 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, वहीं ड्राइवर ने भी इस हादसे में दम तोड़ दिया है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों को बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को जानकारी दी। घायल बच्चों को सतना के जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में पांच बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।