Saturday, October 18

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग , अब नहीं बनेगी सरकार

Former-Jammu-and-Kashmir-chief-ministers-Mehbooba-Mufti-and-Omar-Abdullah-of-the-PDP-and-NC-respectively-and-Congress-President-Rahul-Gandhi-770x433श्रीनगर। कल जम्मू -कश्मीर में पीडीपी, नेकां और कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करती उससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने विधानसभा भंग कर दी | जिसका विरोध तीनो दल कर रहे हैं विधान्सस्भा के भंग हो जाने से अब जम्मू-कश्मीर में अब राष्ट्रपति शासन लागु होने का रास्ता साफ़ हो गया हैं  राज्य के प्रमुख सचिव उमंग नरुला ने एक पत्र जारी कर बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर संविधान के अनुच्छेद 53 की धारा दो की उपधारा के तहत प्राप्त अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए विधानसभा को भंग कर दिया है।