श्रीनगर अल्ताफ बुखारी ने दावा किया हैं कि वे एक दो दिन में जम्मू कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनाने का औपचारीक ऐलान कर सकते हैं , अल्ताफ बुखारी बताया कि हमारे पास गठबंधन के लिए 60 विधायक हैं अभी पीडीपी के पास 28, नेषनल काफ्रेसं के 15 और काग्रेस के 12 विधायको का समर्थन हैं बता दे कि जम्मू और कश्मीर में पहले वीजेपी ओर पीडीपी के गंठबंधन की सरकार थी बाद में गठब्ंधन टूटने से जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया था