Saturday, October 18

निरकांरी भवन बम ब्लास्ट में एक आरोपी गिरफ्तार

AmritsarBombBLastअमृतसर | निंरकारी भवन बम कांड के आरोप में पंजाब पुलिस ने एक आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं आरोपी पंजाब का ही रहने बाला हैं आरोपी ने बताया कि उसने पाकिस्तान में वैठे आतंकबादीयों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था बता दे कि उक्त आरोपी ने निंरकारी भवन पर संत्सग के दौरान ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें दो लोगोें की मौत हो गई थी एंव 8 लोग घायल हो गये थे।