Saturday, October 18

टबेरा और ट्राले की भीषण टक्कर हादसे में 9 लोगो की मौत

Sagar accident-02सागर| सागर जिले के मालथौन में नेशनल हाईवे 26 झांसी-सागर फोर लेन पर टवेरा कार और हाईवा ट्रॉले के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादस में टवेरा कार में सवार 3 बच्चों सहित 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 4 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं लिस से मिली जानकारी के अनुसार टवेरा कार से एक परिवार वैवाहिक कार्यक्रम के सिलसिले में ललितपुर से सागर आ रहा था।इस दौरान मालथौन थाना अंतर्गत मांदरी फाटक के पास हाईवा ट्राला से टबेरा की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।