प्रयागराज (इलाहाबाद) | आगामी समय में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (इलाहबाद ) में अर्धकुंभ का विशाल मेला लगने वाला हैं जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा हैं की इस मेले में करोडो श्रधालुओ के आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं अत: इसके लिए पहली बार सरकार इन पर नज़र रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करने जा रही हैं इसकी मदद से मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इस सर्विस में कई कैमरों से लिए गए वीडियो में से फोटो और जरूरी जानकारी खोजने के लिए एडवांस्ड सर्च, रिडक्शन और फेशियल रिकग्निशन का उपयोग किया जा सकता है।
ट्रेन की जानकारी के लिए ऐप होगा शुरू : रेलवे जल्द ही ‘कुंभ रेल सेवा’ नाम से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी मदद से यात्रियों को ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। अनुमान के मुताबिक, इस मेले में दुनियाभर से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी मदद ली जाएगी।