बिस्बेन|ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल के शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को ब्रिस्बेन में भारतीय समय अनुसार 1:20 PM को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. विराट ब्रिगेड अपने तैयारी को अंतिम रूप दे चुकी है
ये खिलाड़ी खेलेंगे कल के मैच में –
विराट कोहली (कप्तान),
रोहित शर्मा (उपकप्तान),
शिखर धवन,
केएल राहुल,
ऋषभ पंत,
दिनेश कार्तिक,
क्रुणाल पंड्या,
कुलदीप यादव,
भुवनेश्वर कुमार,
जसप्रीत बुमराह,
खलील अहमद,
युजवेंद्र चहल.