Sunday, October 19

केजरीवाल की आंखों में अज्ञात शख्स ने डाला मिर्च पाउडर

kejriwalआज दिल्ली  सचिबलाय में घुसकर एक अज्ञात ब्यक्ति ने  दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेक दिया जिससे वह उनकी आँखों में चला गया हैं सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर  को हिरासत में ले लिया है आरोपी का  नाम अनिल शर्मा बताया जा रहा है इस हमले को सचिवालय परिसर की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक माना जा रहा हैं क्यूंकि ये बहुत ही संवेदनशील  इलाका माना जाता हैं अब ये सवाल उठ रहे  की हमलावर मिर्च पाउडर लेकर  अंदर कैसे पहुचा |