Saturday, October 18

34 वार्डों में बीजेपी-कांग्रेस को पछाड़ा छाया निर्दलियों का जादू

Live__1542695010उत्तराखंड | के सात नगर निगम सहित 84 निकायों निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. कई जगह से परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं. राज्यभर के 43 वार्डों पर परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें 34 वार्डों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी, 8 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा रहा जबकि 1 वार्ड पर कांग्रेस खाता खोल सकी. प्रदेश में मेयर पद के लिए 51 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी-कांग्रेस ही नहीं निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं. 2013 के चुनाव की तरह इस बार चार नगर निगमों में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया गया. प्रदेश में 1257 मतदान केंद्रों में बनाए गए 2664 मतदेय स्थलों पर रविवार को मतदान हुआ था. पूरे प्रदेश में 69.79 प्रतिशत मतदान हुआ था |