Sunday, October 19

अमृतसर हमलावरों की तस्वीर आई सामने

unnamedपंजाब के अमृतसर के गांव में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. राजासांसी के अदावली गांव के संत निरंकारी भवन में हुए इस ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पंजाब समेत राजधानी दिल्ली  हरियाणा और एनसीआर में हाईअलर्ट है.  हमले का शक खालिस्तानी समर्थकों पर है. जिन दो लड़कों पर ग्रेनेड फेंकने का शक है, उनकी तस्वीर भी सामने आई है. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. सोमवार सुबह NIA की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. खुफिया एजेंसियों को निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले का शक गोपाल सिंह चावला पर है जो आतंकी हाफिज सईद के साथ देखा गया था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक चावला पंजाब में आईएसआई की मदद से धमाके करने की योजना बना रहा था.