Saturday, October 18

मंत्री यूनुस खान को टोंक से सचिन पायलट के खिलाफ उतारा

755306-pilot-sachi-101217जयपुर.विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पांचवीं और आखिरी लिस्ट जारी की। छह नाम नए और दो सीट पर टिकट बदले गए हैं। टोंक से अजीत सिंह का टिकट काटकर पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान को उम्मीदवार बनाया है।कांग्रेस नेता सचिन पायलट का मुकाबला यूनुस खान  से होगा वहीं, खेरवड़ा क्षेत्र से भी शंकरलाल खिराड़ी को बदलकर नानलाल आहरी को टिकट दिया गया है। राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा। परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

इनके नाम तय 

 

सीट प्रत्याशी
कोटपुतली मुकेश गोयल
बहरोड़ मोहित यादव
करौली ओ पी सैनी
टोंक यूनिस खान (अजीत सिंह को रिप्लेस किया)
केकड़ी राजेंद्र विनायका
डीडवाना जितेंद्र सिंह जोधा
खीवसर रामचंद्र उत्ता
खेरवड़ा नानालाल आहरी ( शंकरलाल खिराड़ी को रिप्लेस किया)