अमृतसर जिले के राजासांसी गांव में स्थित निरंकारी भवन के अंदर मौजूद श्रद्धालुओं पर ग्रेनेड से हमला किया गया है धमाका गांव के निरंकारी भवन में के पास हुआ है। इस निरंकारी भवन में हर रविवार प्रवचन सभा का आयोजन होता है।धमाका किस आतंकी संगठन ने किया है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। आईजी बॉर्डर सुरिंदर पाल सिंह परमार के अनुसार इस ब्लास्ट में 8 घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। सत्संग के दौरान आए दो युवकों ने मंच पर बम फेंका, जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमले में विदेश में बैठे कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है। धार्मिक डेरे में ग्रेनेड से हमला किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि ग्रेनेड कहां का है और यहां कैसे लाया गया है।कुछ चश्मदीदों का कहना है कि बाइक से दो लोग इलाके में आए और निरंकारी भवन पर ग्रेनेड फेंका. इसके बाद वे फरार हो गए. उनका कहना है कि ग्रेनेड फेंकने वाले लोगों की उम्र अधिक नहीं थी.