पटना: लोकसभा के चुनाव में सीटो के बटवारे को लेकर बीजेपी और लोकसमता पार्टी के बीच तनातनी के चलते बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के खिलाफ है और ऐसे में इन समुदायों की राजनीति करने वाले उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता को एनडीए से अलग हो जाना चाहिए ‘नरेंद्र मोदी और अमित शाह का अहंकार इतना अधिक है कि आत्म सम्मान वाला कोई भी सहयोगी दल बीजेपी के साथ नहीं रह सकता. केंद्र की बीजेपी सरकार की विफलताएं इतनी ज्यादा हैं कि उनके साथ जो रहेंगे, उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’ बीजेपी पिछड़ों और अति पिछड़ों के खिलाफ राजनीति कर रही है.’