Sunday, October 19

Train-18 का ट्रायल कल से होगा शुरू

59820-train-18नई दिल्ली : देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन  टी-18 का ट्रायल कल से होने जा रहा हैं  ट्रायल बरेली-मुरादाबाद सेक्शन के स्टैंडर्ड रेलवे ट्रैक पर किया जाएगा. ट्रायल रन के लिए रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन (RDSO) टीम मुराबाद पहुंच चुकी है टी-18  को मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि टी-18 में यात्रियों की जगह पर रेत भरी बोरियां रखकर ट्रायल होगा | इस ट्रेन में यह जांचा जाएगा कि टी-18 तेज गति पर किस तरह प्रतिक्रिया करती है. वहीं 160 की गति पर इस गाड़ी में ब्रेक लगाने पर यह गाड़ी कितनी दूरी पर रुकती है. इन सभी तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद ही इस गाड़ी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से अनुमति के लिए भेजा जाएगा.