गंजबासौदा | शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर जोर शोर से मुहिम चलाई जाती हैं किन्तु शहर में स्वच्छता अभियान की मुहीम चलाने वाली नगर पालिका के पास कचरा उठाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं हालात यह है कि नगर के 24 वार्डों में घर-घर से कचरा उठाने के लिए वर्तमान में नपा के पास 6 वाहन हैं। स्वास्थ विभाग ने व्यवस्था के लिए 24 वाहन की मांग की थी नपा ने एक साल पहले 5 वाहन 24 लाख रुपए की लागत से खरीदे थे लेकिन वह भी एक साल से खड़े हैं और खराब हो रहे हैं। कचरा भरने के मान से उनकी बॉडी नहीं बन पाई है। जिस कारण से शहर की सफाई वयवस्था प्रभाभित हो रही हैं