Sunday, October 19

पंजाब में आतंकबादी देखे जाने की सूचना

defaultचंडीगढ़/गुरदासपुर। देश की खुफिया एजेंसी ने पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकियों के घुसने की आशंका जताई है। जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है की दिल्ली की तरफ जा सकते हैं। पुलिस मुख्यालय को भेजे गए इनपुट के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाएं आतंकियों के निशाने पर हैं इसके साथ ही आरएसएस से जुड़े कई बड़े नेता भी इन आतंकियों के निशाने पर हैं खुफिया सूचना में कहा गया है कि ये आतंकी पंजाब की तरफ से दिल्ली जा सकते हैं। इनके फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर के इलाकों में छिपे होने की आशंका है उधर, पठानकोट में नेशनल हाईवे पर माधोपुर के पास मंगलवार रात को जम्मू से किराये पर ली गई इनोवा को चार संदिग्धों द्वारा छीने जाने के मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है गुरदासपुर के एसएसपी स्‍वर्णदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन जैश ए माेहम्‍मद के कुछ अातंकी पाकिस्‍तान से फिरोजपुर के पास से पंजाब में घुसपैठ करने में सफल रहे हैं। इस जानकारी के मद्देजनजर हमने ऐ‍हततियाती कदम उठाए हैं और सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं।