नई दिल्ली सीबीआई में शीर्ष स्तर पर अफसरों के बीच जारी जंग पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सीवीसी की जांच रिपोर्ट निदेशक आलोक वर्मा को देने का आदेश दिया है वही बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आलोक वर्मा के साथ काफी अन्याय हुआ है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘मैं आलोक वर्मा को जानता हूं, जब वह दिल्ली पुलिस में कमिश्नर थे. मैंने उन्हें एयरसेल-मैक्सिस और अन्य कई मामलों में सीबीआई के साथ काम करते हुए देखा. मैं उन्हें ईमानदार आदमी मानता हूं. उनके साथ नाइंसाफी हुई है. यह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे अभियान को झटका है. मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिलेगा.’सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले भी आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को गलत बताया था.