गयाना | महिला टी20 वर्ल्डकप के मुकाबले मे भारत ने आयरलैंड को हरा कर भारत ने तीसरी बार सेमी फाइनल में जगह बना ली है इस मैच में मिताली ने 56 गेंदों पर 51 रन बनाए उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े | वही आयरलैंड की जेमिमा रॉड्रिग्स (11 गेंदों पर 18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन की दो साझेदारियां की. जिससे भारत ने छह विकेट पर 145 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को हराने वाले भारत के तीन मैचों में छह अंक हो गए हैं. वह ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है. भारत अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से ही 17 नवंबर को खेलेगा