नई दिल्ली चुनावी संग्राम में नेताओं के हर तरह के चेहरे सामने आ रहे हैं. कोई दल बदल रहा है तो कोई पार्टी के नाम पर गंगा मईया की कसम खाने को भी तैयार है कुछ ऐसा ही कांग्रेस के नेताओ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा सभी ने हाथ में गंगाजल लेकर गंगा मईया की कसम खाई है. कांग्रेस नेताओं ने साथ में मिलकर हाथ में गंगाजल लेकर कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे.