CBI के मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली हैं CVC के रिपोर्ट सौपने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को आगे के लिए टाल दिया था सुप्रीम कोर्ट में आज इस संबंध में सुनवाई हो सकती है इसके साथ हीCBI के डीएसपी एके बस्सी की याचिका पर भी आज सुनवाई हो सकती है. रिश्वतखोरी विवाद में सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा और जांच एजेंसी में नंबर दो राकेश अस्थाना को 23 अक्टूबर को छुट्टी पर भेज दिया गया था. दोनों ने ही इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की है.
निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी की अगुवाई में बनी समिति के समक्ष एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और खुद का बचाव किया था.