स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अर्तगत बासौदा नगरपालिका ने अपने सफाई कर्मचारीयो को स्वच्छता की शपथ दिलाई स्वस्थ निरिक्षक आरके नेमा ने बताया कि सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई हैं एंव नागरिकों से अच्छा व्यवहार करने की सलह दी हैं और कहा है कि वह नागरिकों को नीले और लाल रंग के डव्वें में कचरा डालने के लिए प्रेरित करे एंव ंनांगरिको की सफाई से संबधित समस्या को तुंरत हल करने का प्रयास करें इस दौरान नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारी मौजुद थे